MENU

वाराणसी प्रेस क्लब से मुकदमा हारने के बाद भी काशी पत्रकार संघ के चुनाव अधिकारी प्रेस क्लब के चुनाव की घोषणा करके उड़ा रहे हैं कानून की धज्जियां



 25/May/25

वाराणसी प्रेस क्लब का मुकदमा हारने के बाद काशी पत्रकार संघ ने प्रेस क्लब के दिवार्षिक चुनाव में नामांकन की घोषणा करके संघ के चुनाव अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय उड़ा रहे हैं कानून की धज्जियां

वाराणसी, 25 मई। काशी पत्रकार संघ के पदाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी ने वाराणसी प्रेस क्लब जैसी प्रतिष्ठित / पंजीकृत संस्था से पिछले 8 वर्षों तक सहायक निबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स के यहाँ दिनांक 8 अप्रैल 2025 को मुकदमा हारने के बाद रविवार 25 मई को गैर कानूनी तरीके से प्रेस क्लब के गैर कानूनी चुनाव के लिए चुनाव नामांकन की घोषणा करके कानून की खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
बता दें कि वाराणसी प्रेस क्लब जैसी प्रतिष्ठित संस्था के
काशी पत्रकार संघ के वर्तमान पदाधिकारी ने गलत तथ्यों के आधार पर पिछले लगभग 8 वर्षों से सहायक निबंधक के यहां इस आशय का मुकदमा दाखिल किया था कि उनकी संस्था के द्वारा जो कथित वाराणसी प्रेस क्लब बिना किसी रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा है, उसे कानूनी तौर पर मान्यता दे दिया जाए और वाराणसी प्रेस क्लब जिसके वर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महामंत्री अशोक मिश्र "क्लाउन" है उनकी संस्था का नाम खारिज कर दिया जाए। इस मामले में रजिस्ट्रार महोदय ने दोनों पक्षों के साक्ष्य और दलीलों को सुनने के पश्चात अपने फैसले में दो टूक शब्दों में ताकीद कर दिया है कि संस्था काशी पत्रकार संघ ( बनारस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) पराड़कर स्मृति भवन, प्रमाण पत्र संख्या-343 /1955-56 दिनांक 5/1/1956 को पंजीकरण किया गया था एवं वाराणसी प्रेस क्लब सी.के. 60/7, कर्णघंटा वाराणसी का पंजीकरण संख्या-1266/2015-16 दिनांक 2/2/16 को पंजीकरण किया गया था। दोनों संस्थाएं पृथक हैं, लिहाजा पत्रकार संघ के दावे को खारिज करते हुए "वाराणसी प्रेस क्लब" जिसके अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महामंत्री अशोक मिश्र "क्लाउन" हैं, उनके पक्ष में फैसला सुना दिया गया। बावजूद इसके काशी पत्रकार संघ के निवर्तमान पदाधिकारियों ने चुनाव अधिकारी कृष्ण देवनारायण राय को बली का बकरा बनाते हुए काशी पत्रकार संघ के साथ "वाराणसी प्रेस क्लब"के चुनाव की घोषणा करके बड़ी फजीहत मोड़ ले लिया है, जिसको लेकर बुद्धिजीवी पत्रकारों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।
काशी पत्रकार संघ के द्वारा वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक गैर कानूनी चुनाव की घोषणा और नामांकन करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए असली वाराणसी प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता और महामंत्री अशोक मिश्र "क्लाउन" ने कहा कि संघ के इस फैसले ने पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे की छवि को वर्तमान पदाधिकारी मिट्टी में मिलने में जुटे हुए हैं।
वाराणसी प्रेस क्लब पंजीकृत संस्था की पूरी टीम ने काशी पत्रकार संघ के द्वारा घोषित प्रेस क्लब के गैर कानूनी चुनाव की घोषणा के विरुद्ध बड़ी और कड़ी कानूनी का लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।
वाराणसी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि संघ ने जिन लोगों के द्वारा क्लब के चुनाव की घोषणा करके पत्रकारों के बीच भ्रम, धोखाधड़ी की स्थिति पैदा की जा रही है, ऐसे चुनाव में प्रतिभा करने वाले लोगों के विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए लीगल टीम के द्वारा पहल की जाएगी।

काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक निर्वाचन 2025-2027 के लिए रविवार को नामांकन पत्र भरने व नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पराड़कर स्मृति भवन में सम्पन्न हुई

काशी पत्रकार संघ के विभिन्न पदों के लिए कुल 36 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जांच के दौरान संघ के सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये।

इसी प्रकार जो प्रेस क्लब मुकदमा हार गया है उसके लिए भी विभिन्न पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जांच के दौरान क्लब के 15 नामांकन पत्र वैध पाये गये जबकि एक नामांकन पत्र निर्वाचन नियमावली की प्रक्रिया के तहत अवैध घोषित किया गया। इच्छुक प्रत्याशी 26 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे के बीच अपना नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर 1 जून को मतदान कराया जाएगा। मतगणना दो जून को होगी।

काशी पत्रकार संघ निर्वाचन 2025-27

अध्यक्ष (एक पद)

1. अत्रि भारद्वाज
2. अरुण मिश्र
4. सुरेश चन्द्र मिश्र
6. बी. बी. यादव

उपाध्यक्ष (तीन पद)

1. राजेश यादव
2. सुनील शुक्ला
3. पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
4. दिनेश कुमार सिंह
5. सुरेन्द्र नारायण तिवारी

महामंत्री (एक पद)

1. रामात्मा श्रीवास्तव
2. जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
3. अखिलेश मिश्र

मंत्री (दो पद)

1. आलोक कुमार श्रीवास्तव
2. मो. अशफाक सिद्दीकी
3. रवीन्द्र प्रकाश त्रिपाठी
4. अश्वनी कुमार श्रीवास्तव
5. दिलीप कुमार
6. आलोक मालवीय

कोषाध्यक्ष (एक पद)

1. पंकज त्रिपाठी
2. जय प्रकाश श्रीवास्तव

सदस्य कार्यसमिति (दस पद)

1. विजय शंकर गुप्ता
2. राकेश सिंह
3. अरुण कुमार सिंह
4. एमडी जावेद
5. सुरेश गांधी
6. छवि किशोर मिश्र
7. अभिषेक सिंह
8. विनय कुमार सिंह
9. संजय गुप्त
10. राजेश राय
11. कैलाश यादव
12. आनन्द कुमार मौर्य
13. उमेश गुप्ता


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3676


सबरंग