MENU

विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में हुए सम्मिलित



 24/May/25

विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव 4 बजे ही काशी विद्यापीठ पहुंच गए और फेसबुक लाइव के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर बुलाया। विधायक ने बड़ी संख्या में प्लेकार्ड बनवाए और कार्यकर्ताओं के लिए जलपान की व्यवस्था की। यात्रा प्रारंभ होने पर विधायक सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले। इस अवसर पर वहां उपस्थित संवाददाताओं को विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल, दूरदर्शी और अनुभवी नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के विरुद्ध जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, वह अद्वितीय है। भारतीय सेवा के अभिनंदन के लिए इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है और इस यात्रा में काशी के बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए हैं। पूरा देश मोदी जी और सेना के साथ खड़ा है। यह नया भारत है, यह मोदी जी का भारत है। यह किसी को छेड़ेगा नहीं और छेड़ने वाले को छोड़ेगा नहीं। सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है। हम सभी हमारे वीर जवानों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस यात्रा में साथ खड़े हैं।

विधायक सौरभ के साथ प्रमुख रूप से विद्यासागर राय, अशोक पटेल, अभिषेक मिश्रा, अमित राय, रामगोपाल वर्मा, सौरभ सिंह पटेल, अशोक जायसवाल, राजेश कुशवाहा, जितेंद्र पटेल, मुकेश गुप्ता, अनुराग शर्मा, प्रीति सिंह बघेल, विजय द्विवेदी, अमित सिंह चिंटू, विवेक कुशवाहा, सिंधु सोनकर, र


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8530


सबरंग