MENU

भारतीय स्टेट बैंक स्थापना दिवस के मौके पर पंडित दीनदयाल अस्प‍ताल को दिये 2 वेंटिलेटर



 01/Jul/20

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक का आज स्‍थापना दिवस है। 1 जुलाई 1955 को इम्‍पीरियल बैंक का नाम बदलकर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया रखा गया था। तब से प्रत्‍येक वर्ष 1 जुलाई को बैंक का स्‍थापना दिवस मनाया जाता है। वैसे एसबीआई का इतिहास 214 वर्ष पुराना है। वर्ष 1806 में ही कोलकाता में बैंक ऑफ कोलकाता की स्‍थापना हुई थी, जिसे बाद में बैंक ऑफ बंगाल के नाम से जाना गया। 1921 में बैंक ऑफ मुंबई और बैंक ऑफ मद्रास का बैंक ऑफ बंगाल में विलय के उपरांत इम्‍पीरियल बैंक बना।

भारतीय स्‍टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय वाराणसी के उप महाप्रबंधक विनोद कुमार सिन्‍हा के नेतृत्‍व में आज बैंक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल को दो वेंटिलेटर सहयोग के रूप में उपलब्‍ध कराया गया। लखनऊ मंडल के मुख्‍य महाप्रबंधक अजय खन्‍ना ने वीडियो कान्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से उक्‍त दोनों वेंटिलेटर दीन दयाल अस्‍पताल को प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. विश्‍वेशवर शुक्‍ला एवं डॉ. वीरेन्‍द्र बहादुर सिंह का सम्‍मान भी किया गया। जिला प्रशासन को 3000 मास्‍क भी उपलब्‍ध कराए गए। इस अवसर पर अंचल में 5000 वृक्षारोपण का लक्ष्‍य दिया गया है। कचहरी स्थित स्‍टेट बैंक परिसर एवं कटिंग मेमोरियल स्‍कूल और पुलिस लाईन में भी अंचल प्रमुख विनोद कुमार सिन्‍हा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मुख्‍य शाखा के समक्ष कैश वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्याक्रम का संचालन मुख्‍य प्रबंध मानव संसाधन सुनिल कुमार उपाध्‍याय ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8430


सबरंग