MENU

एपेक्स स्पाइन सेंटर के 30वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ निःशुल्क बीएमडी जाँच शिविर



 23/May/25

एपेक्स हॉस्पिटल एडवांस्ड स्पाइन सेंटर के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह के दिशा निर्देशन में निदेशक एवं रोबाटिक जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल, स्पाइन विशेषज्ञ डॉ विष्णु प्रसाद, स्पोर्ट्स मेडिसन के डॉ. अमित झा के नेतृत्व में ऑस्टियोपोरोसिस के कारण रीढ़ की हड्डी में बढ़ती हुई समस्याओं कंप्रेशन फ्रेक्चर, कूबड़, रीढ़ की लंबाई में कमी, कमर दर्द, मूवमेन्ट में कठिनाई आदि को देखते हुए निःशुल्क बोन मिनरल डैन्सिटि बीएमडी जांच शिविर का आयोजन किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल में परामर्श लेने एवं भर्ती मरीजों, उनके परिजनों सहित एपेक्स स्टाफ, नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं फिजियों शिक्षण संस्थानों छात्रों और फैकल्टी के 20 वर्ष के युवा से लेकर 88 वर्ष तक के बुजुर्गों ने निःशुल्क जाँच का लाभ उठाया। कुल 112 निःशुल्क बीएमडी जांच में 25 व्यक्ति ऑस्टियोपोरोसिस ग्रसित पाए गए एवं 65 नॉर्मल से ऊपर ऑस्टियोपेनिक, एपेक्स के ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को परामर्श देते हुए फिज़िकल व्यायाम की सलाह दी गई। विशेषज्ञों ने अवगत कराया कि ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी चिकित्सा स्थिति है जो उम्र के बढ़ने के साथ हड्डियों को नाजुक और कमजोर बनाती है। हड्डी इतनी नाजुक एवं खोखली हो जाती है कि गिरने, खांसने, छींकने और झुकने जैसे हल्के तनाव मात्र से ही गंभीर फ्रैक्चर हो सकता है और फ्रैक्चर आमतौर पर रीढ़, कलाई और कूल्हे पर होते हैं। उचित पौष्टिक-आहार एवं व्यायाम द्वारा इससे बचाव किया जा सकता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4581


सबरंग