MENU

आर० एस० वर्ल्ड स्कूल के तीन दिवसीय समर कैंप का समापन, बच्चों ने अपनी रूचियों को दिया नया आयाम



 21/May/25

आर० एस० वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप में विद्यार्थियों ने जुंबा से नृत्य तक में बेहतरीन प्रतिभा दिखाई I विविध गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत भी किया गया I इस तीन दिवसीय समर कैंप के भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद आज छात्र-छात्राओं में खुशी देखी गई। एक दूसरे से बिछड़ने का उन्हें गम भी था। आज आखिरी दिन केजी के बच्चों ने स्प्लैश पूल और एडवेंचर कैम्प का जमकर आनंद उठाया। 

ग्रुप बी और सी के बच्चों ने डांस, म्यूजिक, कबड्डी, रस्साकशी, ट्रेजर हंट आदि में जमकर भाग लिया। बीते तीन दिनों में छात्र-छात्राओं ने नॉन फायर कुकिंग, जुंबा, टेबल टेनिस, क्रिकेट, वालीबॉल, चेस स्केटिंग, फुटबॉल, टी-शर्ट पेंटिंग, मूवी टाइम, फन गेम्स, टग आफ वार एडवेंचर कैंप, स्टोरी टेलिंग, क्ले मॉडलिंग, आदि अनेक प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया और बहुत सारी चीजें सीखीं। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त अन्य स्कूलों के लगभग 8 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं में पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। सभी बच्चे पुरस्कार पाकर बहुत उत्साहित हुए। 

समापन समारोह में विद्यालय के वाइस चेयरमैन आयुष जायसवाल सर एवं निदेशिका श्रीमती अक्षता जायसवाल मैम ने शिरकत की। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वाइस चेयरमैन सर ने बच्चों को समर कैंप के फायदे बताएं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि जो भी चीजें उन्होंने यहां सीखी है, उन्हें उसको भूलना नहीं है बल्कि अपने जीवन में अपनाना है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3267


सबरंग