काशी के प्रख्यात हास्य कवि, लेखक और पत्रकार राजेंद्र गुप्ता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पुत्र और वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता को हृदयस्पर्शी शोक संदेश भेजा है। पीएम ने शोक संदेश भेजने के साथ ही राजेश गुप्ता से दूरभाष पर बातचीत में इस अपूरणीय क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार के प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने राजेंद्र गुप्ता के साहित्यिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी रचनाओं ने समाज को गहन विचार और हास्य का अनमोल तोहफा दिया। उनकी लेखनी ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी दर्शाया। पीएम ने कहा कि पिता के जाने से आई रिक्तता असहनीय होती है, लेकिन उनकी स्मृतियां और शिक्षाएं हमेशा मार्गदर्शन करेंगी। अंत में, उन्होंने ईश्वर से परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।