वाराणसी में रविवार को संकट मोचन के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के आवास पर हुई चोरी के मामले में पुलिस मुठभेड़ के बाद छह बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. मुखबीर की सूचना पर रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर नदी के पास बबूल की झाड़ी में पुलिस ने दबिश दी तो बदमाश फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य ने घबराकर सरेंडर कर दिया। गिरफ्तार बदमाशों में बिहार राज्य के 3 महंत आवास में ही काम करने वाले नौकर, जबकि तीन अन्य बदमाश उनके साथी थे। जिसके संबंध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 0105/2025 अंतर्गत 3(5) / 109 बी०एन०एस० व 3 / 25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाशों में 3 बिहार व 3 अन्य उत्तर प्रदेश राज्य के है, जिन्होंने इस चोरी को अंजाम दिया। चोरी में शामिल महंत आवास के 3 नौकर, 29 वर्षीय विक्की तिवारी पुत्र कृष्णा तिवारी, 36 वर्षीय राकेश दूबे पुत्र स्व० रामजनम व जितेन्द्र सिंह उर्फ गोलू पटेल पुत्र स्व० श्याम सुंदर सिंह शामिल है, जो सभी कैमूर जिला के अमवां थाना चैनपुर,बिहार के निवासी है। वहीं तीन अन्य बदमाशों की पहचान 29 वर्षीय दिलीप उर्फ बंसी चौबे पुत्र राधेश्याम चौबे निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी, 27 वर्षीय अतुल शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला, फुलवा मऊ थाना राधा नगर जिला फतेहपुर व 23 वर्षीय शनि पुत्र वीरेंद्र मद्धेशिया निवासी नारायणपुर दुबे थाना खामपार जिला देवरिया के रूप में हुई है।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है. बदमाशों ने पुलिस पूछ-ताछ में बताया कि बहुत दिन की प्लानिंग के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था परन्तु आज चोरी के माल का बंटवारा के दौरान पुलिस द्वारा हम लोग पकड़े गये। महंत परिवार के तीन पीढ़ियों के करोड़ो के गहने चोरी हुए हैं, बरामद माल का मिलान महंत परिवार से कराया जाएगा। बाकी गहनों और कीमती पत्थरों की बरामदगी के लिए पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है
ज्ञात हो कि जब महंत परिवार शहर से बाहर था तब वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास पर चोरी हुई थी, जब 19 मई, दिन सोमवार को वो घर पहुंचे तब इसकी जानकारी महंत परिवार को हुई।