हैप्पी मॉडल स्कूल, कुरहुआँ, वाराणसी में दो दिवसीय ‘‘समर कल्चरल फेस्ट-यूफोरिया-2025‘‘ का आयेजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुश्री अदिती सिंह (मॉडल, इवेन्ट प्लानर और इंफ्लूएंसर ऑफ वाराणसी), और विद्यालय के निदेशिका श्रीमती नीता सिंह के कर कमलों द्वारा माँ आनन्दमयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
उक्त कार्यक्रम के दूसरे दिन सर्वप्रथम कक्षा 10वी और 12वीं की 2024-25 की बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया एव उनके स्वागत में पुष्प वर्षा की गई तथा तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया, तत्पश्चात् रैम्प वॉक का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 और 10 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने रैम्प वॉक के माध्यम से अनेक समस्याओं को दर्शाते हुए परिधानों को धारण किया और फ्यूचर अर्थ, जीरो वेस्ट वॉरियर्स, प्लास्टिक प्लग, ओशियन इन क्राइसिस, दी फारेस्ट्रेशन डायरीज, फोर एलिमेंटस, होप ब्लूम्स, रिसाइकिल द रनवे जैसे विषयों को लेकर समाज को एक नई दिशा देने के साथ ही अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में कक्षा 10 की काव्यांशी सिंह प्रथम स्थान, अराध्या सिंह द्वितीय एवं राजश्री सहाय तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विज्ञान वर्ग की छात्राएँ खुशी और दृष्टि तथा अग्रेजी के प्रवक्ता राजेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीश कुमार सिंह, उप-प्रधानाचार्य धीरज कुमार गौर, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती भूमिका शाही एवं विद्यालय के समस्त पदाधिकारीगण, शिक्षकगण तथा सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।