क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल, वाराणसी के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. की दसवीं कक्षा की परीक्षा में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए। दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही छात्र, अभिभावक एवम् शिक्षक खुशी से झूम उठे। 97.% अंक हासिल कर रेयान पटेल प्रथम स्थान पर रहे। श्रेया गुप्ता एवं वैदिक केडिया 95% अंक के साथ द्वितीय, शताक्षी बजाज 94.8% अंक के साथ तृतीय, शताक्षी सिन्हा 94.6% अंक के साथ चतुर्थ, माहेश्वरम वर्मा 94.4% अंक के साथ पंचम एवं अनन्या जायसवाल ने 94% अंक के साथ छठवें स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया।
90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 27.2%, 80-89 % वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 38.7% एवम् 70-79% वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 23.2% रहा। सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में दृष्टि सिंह, अनुप्रिया भारती, काश्वी अग्रवाल, प्रणवी शाह, वेदांत पटेल, सिद्धार्थ राय, आश्का माथुर, रोहन प्रसाद एवं भव्या बरनवाल आदि प्रमुख रहे।
विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन के लिए विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप बिश्नोई ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं, साथ ही उन्हें कठिन परिश्रम के साथ आगे पढ़ते रहने का मूल मंत्र भी दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना देवा ने सभी विद्यार्थियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकानाएँ दीं।