MENU

लिटिल फ्लॉवर हाऊस में संस्थापक दिवस धूमधाम से संपन्न



 20/May/25

लिटिल फ्लॉवर हाऊस सिनियर सेकेंडरी स्कूल, वाराणसी में आज दिनांक 19 मई 2025 को विद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती राज गुलाटी जी जिन्हें सभी प्यार से "माता जी" कहते है, उनका जन्म दिवस प्रति वर्ष विद्यालय में संस्थापक दिवस के रूप मे मनाया जाता हैं।  आज उनके जन्म दिवस का शानदार शुभारंभ विद्यालय के निदेशक नलिन गुलाटी, श्रीमती इंदु गुलाटी, उप निदेशका श्रीमती अदिति गुलाटी तथा सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों के द्वारा संस्थापकों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।

विद्यालय के नृत्य की अध्यापिका हंसिका ने सुंदर गणपति वंदना नृत्य प्रस्तुत किया तथा छात्र - छात्राओं ने नाटक "मदर" की सुंदर प्रस्तुति की। इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने एक सुन्दर हिमाचली नृत्य एवं गिद्दा की भी प्रस्तुति दी। साथ ही विद्यालय के संगीत विभाग के गायन एवं वादन की शानदार प्रस्तुति ने सभी को सम्मोहित कर दिया। इसके तत्पश्चात कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों ने अपने अपने शाखा की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विगत सत्र की उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में इस वर्ष क्लास 10 और क्लास 12 जिस विषय का परिणाम उत्कृष्ठ रहा उन विषय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक नलिन गुलाटी ने सभी को उनके प्रयासों के लिए साधुवाद दिया तथा वर्तमान सत्र में और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4023


सबरंग