MENU

लंका पुलिस व गो-तश्करों के बीच मुठभेड़, 2गो-तश्कर घायल व 4 गो-तश्कर तमंचा व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार



 19/May/25

लंका पुलिस व गो-तश्करों के बीच मुठभेड़ में कुल 4 गो-तश्कर गिरफ्तार, दौराने मुठभेड़ दो गो-तश्कर घायल जिनके कब्जे से दो अदद तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस एवं 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा ट्रक नं0 PB07 AB 7523  में क्रूरता पूर्वक लदे कुल 24 राशि गोवंश बरामद ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अवैध क्रियाकलापों की रोकथाम एवं गोतस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.05.2025 को लंका पुलिस द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह चेकिंग के क्रम में लौटूबीर अंडरपास से 200 मीटर दूर सर्विस लेन पर मुठभेड़ के दौरान कुल 4 गो-तश्करों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी

उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत सघन चेकिंग के दौरान अवैध गोतस्करी की सूचना मिलने पर थाना लंका पुलिस द्वारा अस्थायी बैरियर लगाकर हाइवे के रास्ते आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान एक ट्रक संख्या PB07 AB 7523 खतरनाक तरीके से लौटूबीर अण्डरपास के पास सर्विस लेन की तरफ से रामनगर की तरफ भाग रहा था जिसका पीछा किया गया। ट्रक में बैठे हुए अभियुक्तगण लौटूबीर अण्डरपास से 200 मीटर आगे रास्ता खराब होने के कारण ट्रक रोककर, ट्रक से उतरकर भागने लगे जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु उनमें से दो व्यक्तियों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी तथा दो अन्य अभियुक्तों को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। मौके पर बरामद ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक की बाडी में अगल-बगल प्याज लदा हुआ था तथा अन्दर 24 गोवंश को क्रूरतापर्ण तरीके से हाथपैर बांधकर ठूसठूस कर भरा गया था। घायल अभियुक्तगण को दवा इलाज हेतु ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया गया एवं अन्य दो अभियुक्तों को पुलिस  हिरासत में लिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल व जनसहयोग से गोवंशों को उतरवाकर चारा पानी की व्यवस्था की गयी। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण में  जनपद बरेली का ३२ वर्षीय नजमुद्दीन (घायल) पुत्र मो0 याकूब निवासी कस्बा मीरगंज, सूफी टोला,  २४ अलीशेर पुत्र शेरअली निवासी दिलावरगंज, थाना इऩ्होना, जनपद रामपुर का 26 वर्षीय मो0 हसन (घायल) पुत्र वहरि निवासी नौगवा थाना शहजादनगर, जनपद शाहजहाँपुर का 40 वर्षीय गूंगा पुत्र अज्ञात निवासी रावतपुर को  शामिल रहे   उपरोक्त के विरुद्ध थाना लंका में मु0अ0सं0 0166/2025 धारा 109 बी0एऩ0एस0 व 3/5ए/5बी/8 गौवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट और जनपद रायबरेली के थाना डलमऊ में मु0अ0सं0 0344/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गौवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम  व 4/25 आयुध अधिनियम  के तहत कार्यवाही हुई।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कमिश्नरेट वाराणसी थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी रमना उ0नि0 नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी नगवा उ0नि0 शिवाकर मिश्र, मुख्य आरक्षी हिन्च लाल, आरक्षी अमित शुक्ला, आरक्षी सूरज सिंह, आरक्षी कृष्णकान्त पाण्डेय,आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी आशीष तिवारी, आरक्षी हृदय कुमार, आरक्षी राजेश कुमार शामिल रहे ।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3279


सबरंग