MENU

एपेक्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर मे मापा गया 2164 का बीपी, 865 मे पाये गए हाइपरटेंशन की विभिन्न स्टेजों के लक्षण



 18/May/25

विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम नियमित रक्तचाप की जांच कर इसे नियंत्रित करें एवं लंबी आयु जिये पर, एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के तत्वाधन एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी एवं एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार के कार्डियक, न्यूरोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर विभाग द्वारा एपेक्स के नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद, फार्मेसी एवं पैरामेडिकल मेडिकल शिक्षण संस्थानों के सहयोग से 40 टीमों के माध्यम से वाराणसी एवं चुनार हॉस्पिटल प्रांगण, ग्राम कठेरवा, सरैया, सिंधौरा, धरहरा, मेड़ी, नन्हूपुर में निःशुल्क रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे एपेक्स की विभिन्न शिक्षण संस्थानों की फेकल्टी डॉ पुनीत, डॉ सौरभ, डॉ सत्यम, प्रो शरथ, सहायक प्रवक्ता मांशरी, राकेश, विनय, एकता, श्रद्धा, ट्यूटर दुर्गा, पायल, अर्चना, अनंत एवं मेडिकल ऑफिसर्स के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं की 39 टीमों द्वारा 17 से 88 वर्ष तक के 2164 आम जनता, पुलिसकर्मी, अधिवक्ताओं, सफाईकर्मियों सहित मरीजों के परिचारिकों, हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं स्टाफ का निःशुल्क रक्तचाप मापा गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० अकदस मुमताज़, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ० सतीश कुमार, डॉ० सुनील, फिजीशियन डॉ० रोहित सिंह, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ० आशीष श्रीवास्तव एवं डॉ० अंकुश प्रकाश द्वारा आंकड़ों का विशलेशण करने पर निष्कर्ष निकला कि 5 प्रतिशत लोग हाइपोटेन्सिव, 15 प्रतिशत हाइपरटेंशन, 20 प्रतिशत हाई बीपी से ग्रसित हैं केवल 60 प्रतिशत का ही बीपी सामान्य निकला। इस अवसर पर विशेषज्ञों के नेतृत्व छात्रों द्वारा बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से हाइपरटेंशन के कारणों, लक्षण, बचाव एवं जोखिमों के प्रति जागरूक किया गया ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5080


सबरंग