उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के नदेसर वार्ड के अनंता नगर कॉलोनी में 294 मीटर आंतरिक सड़क के मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से होने वाले इस कार्य की अनुमानित लागत 12 लाख तीन हजार रुपए हैं। मंत्री रविंद्र जायसवाल में कहां कि इस सड़क मरम्मत से कॉलोनीवासियों को काफी राहत मिलेगी और इस कॉलोनी के निवासी विगत वर्षों से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे थे। शुभारंभ के मौके पर भाजपा महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी राजेश्वरी मंडल अध्यक्ष सिद्ध नाथ शर्मा पार्षद सुशील कुमार गुप्ता सोमनाथ विश्वकर्मा रामबाबू जयसवाल राजेंद्र यादव अनिल तुलस्यान समेत कॉलोनी के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मौजूद रहे।