वीडीए सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने जोन-3 के अर्न्तगत वार्ड चेतगंज के अन्तर्गत मलदहिया मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जोन-3 के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापत्ति व अवर अभियन्ता राजू कुमार एवं प्रवर्तन टीम के फील्ड स्टाफ आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान कई छोटे-बड़े आवासीय/व्यावसायिक नव निर्माणों को मौके पर गतिमान पाया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान निम्नलिखित 03 निर्माणों को मौके पर ही सील कराया गया जिसमें सरला बेन रसिक भाई समानी द्वारा आराजी नंबर 699 कबीर कार्तिक मंदिर जैतपुरा वार्ड चेतगंज जिला वाराणसी में जी+3 मानचित्र के विपरीत लगभग 3000 वर्ग मीटर में जी+4 व्यावसायिक निर्माण कार्य किये जाने पर भवन को सील किया गया।
दूसरा अलका ग्रोवर अनमोल इंटरप्राइजेज विजयनगर कॉलोनी गेट के ठीक सामने मलदहिया जिला वाराणसी में लगभग 2500 वर्ग फीट में लगभग जी+2 तल का कार्य किये जाने पर भवन को सील किया गया।
तीसरा सोनी गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता, लोहामंडी मलदहिया में जी+3 तलों में लगभग 600 वर्गफिट में व्यावसायिक निर्माण कार्य किये जाने पर भवन को सील किया गया।