MENU

लिटिल फ्लावर हाउस स्कूल, नगवा में आज मातृ दिवस का आयोजन



 15/May/25

लिटिल फ्लावर हाउस स्कूल, नगवा में आज मातृ दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण एवं आनंदमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हमारे नन्हे-मुन्ने छात्रों की माताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे स्कूल के निदेशक नलिन गुलाटी, उपनिदेशक श्रीमती अदिति गुलाटी, प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती अनीता अग्रवाल द्वारा संपन्न किया गया। इस शुभारंभ ने पूरे आयोजन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने अपनी मधुर गायन, मनमोहक नृत्य एवं दिल छू लेने वाले नाट्य प्रदर्शन के माध्यम से माँ की निःस्वार्थ ममता और स्नेह को दर्शाया।

इस आयोजन ने न केवल माँ और बच्चों के विशेष रिश्ते को उजागर किया, बल्कि स्कूल की समग्र विकास एवं पारिवारिक सहभागिता की भावना को भी प्रकट किया। माताओं ने विद्यालय द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए इस आयोजन को अविस्मरणीय बताया।

लिटिल फ्लावर हाउस ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्रेम, सम्मान एवं सामुदायिक भावना जैसे मूल्यों को लगातार प्रोत्साहित करता आ रहा है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9177


सबरंग