MENU

सनबीम स्कूल सारनाथ के छात्रों ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में लहराया सफलता का परचम, विद्यार्थियों का हुआ उत्सवपूर्ण सम्मान



 15/May/25

कक्षा XII में शाश्वत मिश्रा और कक्षा X में इशजोत सिंह ने किया विद्यालय गौरवान्वित

सनबीम स्कूल सारनाथ में एक गरिमामय समारोह का आयोजन कर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के दूसरे बैच के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सत्र 2024-2025 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस विशेष अवसर पर सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के प्रतिष्ठित बोर्ड सदस्य चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक, डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन एवं ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। समारोह की शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत परिणाम विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने विषयवार श्रेष्ठता, स्ट्रीम टॉपर्स एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदंडों पर विद्यार्थियों के प्रदर्शन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियाँ न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम हैं, बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग की भी मिसाल हैं।

कक्षा बारहवीं के टॉपर्स में शाश्वत मिश्रा स्कूल टॉपर, PMC टॉपर, भौतिकी व रसायन विज्ञान में सर्वोच्च अंक, ए.वी. संस्कृति शुक्ला 83% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, गायन में 100 अंक, गणित व अंग्रेजी में सर्वोच्च अंक, आर्या मिश्रा 81.4% अंकों के साथ PMC में तृतीय स्थान, प्रगति सिंह – PBC टॉपर (86%), अंग्रेज़ी में सर्वोच्च अंक, गायन में 100 अंक, अनन्या राय 85% अंकों के साथ PBC में द्वितीय स्थान, यश राज 84% अंकों के साथ PBC में तृतीय स्थान, अंग्रेजी व जीवविज्ञान में सर्वोच्च अंक, शिवम यादव शारीरिक शिक्षा में सर्वोच्च अंक, कार्तिक शर्मा अप्लाइड आर्ट्स में सर्वोच्च अंक रहे।

कक्षा दसवीं के टॉपर्स इशजोत सिंह स्कूल टॉपर (95.8%), गणित व सामाजिक विज्ञान में सर्वोच्च अंक, उत्कर्ष सिंह 95.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, हिंदी व सामाजिक विज्ञान में सर्वोच्च अंक, यश्विता 94% अंकों के साथ तृतीय स्थान, अंग्रेज़ी व संस्कृत में सर्वोच्च अंक, अर्पिता सोनकर आईटी में 100 अंक, विज्ञान में सर्वोच्च अंक, अनुष सिंह हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्‍त किये।

सभी विद्यार्थियों को ट्रॉफी, पदक एवं माला भेंट कर उनकी सफलता का सम्मान किया गया। मंच पर उनका आत्मविश्वास, माता-पिता की आंखों की चमक और शिक्षकों के चेहरे पर गर्व स्पष्ट दिखाई दे रहा था।मंच पर उनका आत्मविश्वास, माता-पिता की आंखों की चमक और शिक्षकों के चेहरे पर गर्व स्पष्ट दिखाई दे रहा था।

कार्यक्रम का समापन एक प्रेरणादायक माहौल में हुआ, जहाँ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह दिन विद्यालय के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय के रूप में दर्ज हो गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8250


सबरंग