वाराणसी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। जिसमे बाल विद्यालय के प्रहृलादघाट का परीक्षाफल 99.9 प्रतिशत रहा। ख़ास बात ये रही की स्कूल में एक भी छात्र अनुत्तीर्ण नहीं हुआ; सभी ने अपनी क्षमता के अनुसार सर्वोच्च अंक प्राप्त किये। कक्षा 10 में, प्रथम प्रिय मौर्या 90 प्रतिशत, द्वितीय आमना ख़ान 89 प्रतिशत, तृतीय साक्षी रस्तोगी 86 प्रतिशत। कक्षा 12 से, प्रथम नितिन कुमार ने विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत प्राप्त किए हैं, इंसिया बतुल ने कला वर्ग में 90 प्रतिशत प्राप्त किए हैं और अनुष्का अग्रहरि ने वाणिज्य वर्ग में 87 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। तृतीय स्थान विज्ञान वर्ग में मोहम्मद आरीस ने 88 प्रतिशत मिले, कला वर्ग में ख़ुशी अग्रहरि ने 84 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में अमन जायसवाल ने 87 प्रतिशत प्रात किए। तृतीय स्थान विज्ञान वर्ग सुहानी विश्वकर्मा ने 87 प्रतिशत, कला वर्ग से दीनानाथ विश्वकर्मा ने 80 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग से अनन्या वर्मा ने 84 प्रतिशत हासिल किए। अमन जायसवाल ने कला में 100 अंक, श्रुति चौरसिया ने 99 अंक, अमन जायसवाल ने अर्थशास्त्र में 96 अंक, अनुष्का अग्रहरि व पंकज कुमार ने 95 अंक हासिल किए।
स्कूल के परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले बच्चों की संख्या बहुत अधिक है। इस वर्ष स्कूलों से कक्षा 12 के कुल 133 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से मुकुल पाण्डेय एवं मंजुल पाण्डेय ने कहा कि यदि बच्चे फाउंडेशन कोर्स करने के स्थान पर बोर्ड के निर्धारित पाठ्यक्रम की तैयारी कोर्स करने से पूर्व करते हैं तो उनके अंक काफी अधिक आते हैं, जबकि फाउंडेशन कोर्स करने वाले अधिकांश बच्चों का प्रतिशत घट रहा है। प्रबंधक डॉ. जयशीला पांडे ने बच्चों को उपरोक्त परिणाम पर बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत से अच्छा परिणाम सामने आया है। प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय व नीता त्रिपाठी ने बच्चों को मिठाई खिलाई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।