अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13 मई 2025 को बनारस रेल इंजन कारखाना महिला कल्याण संगठन ने बरेका में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, जिनकी बरेका में 20 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण हो गया है या जिनकी सेवानिवृत्ति समीप हो, ऐसे कुल 16 कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन श्रीमती हेमा चौहान सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया । इस अवसर पर संगठन की सदस्याओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । जिसमें श्रीमती सुजाता सिंह द्वारा बांसुरी वादन, श्रीमती आदि श्री द्वारा काव्य पाठ एवं समूह गायन भी प्रस्तुति की गई।
इस दौरान महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्या श्रीमती गुरमीत कौर, श्रीमती प्राची मित्तल, श्रीमती चित्रा सिंह, श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती शिखा जैन, श्रीमती राखी गुप्ता, श्रीमती अनुप्रिया सिंह, श्रीमती प्रियंका प्रसाद, श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती आदिश्री गुप्ता, श्रीमती अर्चना तिवारी, श्रीमती ऋचा कारीढाल आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव, महिला कल्याण संगठन श्रीमती श्वेता सिंह ने किया ।