MENU

BNS स्कूल वाराणसी के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की बोर्ड परिक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया



 13/May/25

 

वाराणसी। बीएनएस स्कूल वाराणसी के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की बोर्ड परिक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत तथा 12वीं का 98.23% रहा। 10वीं में आदित्य विश्वकर्मा ने 95% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकित कुमार मौर्या ने 94%, शाल्वी पाण्डेय ने 93%, स्तुति सिंह ने 92%, अवनिदेव मिश्रा ने 92%, आयुष कुमार गुप्ता ने 92%, विशेष पटेल ने 92%, अर्चना त्रिपाठी ने 90.2%, कृति पाठक ने 90.2% तथा हिमांशु वर्मा ने 90% अंक प्राप्त किया ।

12वीं में वैभव प्रताप सिंह ने 96% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। निराला सिंह ने 95.6%, काजल पटेल ने 94.6%, काजल यादव ने 94%, सुमित वर्मा ने 93.6%, आयुषी सिंह ने 93.2%, काजल यादव ने 93%, निखिल चौहान ने 93%, सूर्यकान्त यादव ने 92%, प्रदीप कुमार

मौर्य ने 90.6% और आस्था वर्मा ने 90.2% अंक प्राप्त किया । इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री संदीप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ० त्रिभुवन पाण्डेय एवं बलवन्त सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9868


सबरंग