बुलंदियों पर पहुँचना आसान है पर बुलंदियों पर टिके रहना कठिन हैं, पर दि आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल विगत 17 वर्षों से बोर्ड परीक्षा परिणाम में सदा ही बुलंदियों पर रहा हैं। वर्ष 2024-25 का कक्षा 12 एवं कक्षा 10 दोनों का ही परीक्षा परिणाम वाराणसी जनपद में सर्वोत्कृष्ट रहा।
मानविकी वर्ग में विद्यालय के छात्र सूर्याश गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर वाराणसी जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं मन्नत आनंद 99.2 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रही। सूर्याश गुप्ता ने अंग्रेजी भूगोल एवं कला में 100 अंक प्राप्त किये। मन्नत आनंद ने भूगोल एवं इतिहास में 100 अंक प्राप्त किये। इतना ही नहीं मन्नत आनंद ने ऑल ओवर इण्डिया क्लैट परीक्षा में 62 रैंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। मित्रा राय ने राजनिक शास्त्र में 100 अंक प्राप्त किये। विद्यालय का सर्वोत्कृष्ट परिणाम मानविक वर्ग रहा। 97 प्रतिशत अंक 41% बच्चों ने प्राप्त किया तथा 90 प्रतिशत अंक 75% बच्चों ने प्राप्त किया।
वाणिज्य वर्ग में आदर्श केड़िया 98.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर वाराणसी जनपद में प्रथम स्थान पर रहा। समृद्धि टंडन, पुष्पम् अग्रवाल, सागर गोयनका एवं वेदांत मरोडिया, ये सभी 97.4 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहे। सार्थक दारूका ने व्यावसायिक अध्ययन में 100 अंक प्राप्त किये। लेखा शास्त्र में 4 बच्चों ने 99 अंक प्राप्त किये। विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम विगंत वर्षों की भाँति रहा। वाणिज्य वर्ग में विद्यालय के 10% बच्चों ने 98.6 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 16% बच्चों ने 95 प्रतिशत तथा 37.5% बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विज्ञान वर्ग में विद्यालय के अभिनव गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम तथा वैष्णवी रावत ने 95. 2 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।