MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल रोहनियाँ के छात्रों का 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन



 13/May/25

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद' दिल्ली द्वारा संचालित ऑल इण्डिया सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम दिनांक 13 मई 2025, दिन मंगलवार को घोषित हुआ, जिसमें 'डैलिम्स सनबीस स्कूल' वाराणसी के छात्रों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया एवं बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संस्था के छात्रों ने अपने मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन कर हम सभी की गरिमा को बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 365 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से सभी ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

सी० बी० एस० ई० बारहवी का रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित होते ही विद्यालय में छात्र-छात्राओं के फोन आने शुरू हो गये। सभी छात्र अपने गुरुवृंद का आशीर्वाद लेकर प्रसन्नता जाहिर कर रहे थे।

'डैलिम्स सनबीम स्कूल' की मुख्य शाखा रोहनियाँ के सभी छात्रों का परीक्षा-परिणाम अत्यन्त ही प्रशंसनीय रहा। जिसमें कला वर्ग में यशस्वी राय ने 99 प्रतिशत, वैष्णवी पाई 98 प्रतिशत, कॉमर्स वर्ग सृष्टि सिंह 96.4 प्रतिशत एवं विज्ञान वर्ग में वष्णवी वर्मा 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया। कक्षा 12वीं के 40 से अधिक विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए है। इसी क्रम में ने अलग-अलग विषयों में 29 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर संस्था की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने कहा कि इस सफलता का श्रेय छात्रों के अथक परिश्रम एवं लगन के साथ विद्यालय का सुव्यवस्थित एवं आधुनिक शैक्षणिक वातावरण, कर्मठ एवं अनुभवी शिक्षक तथा जागरूक अभिभावकों को जाता है, जिन्होंने इस कुशाग्र बुद्धि बच्चों को सही समय पर उनकी आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान किया।

संस्था की एडिशनल डायरेक्टर माहिर मधोक ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए कहा कि छात्रों के साथ-साथ मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक एवं अभिभावक गण भी बधाई के पात्र हैं। जिनकी देख-रेख में छात्रों ने महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है।

संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अभिभावकों एवं शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। हमें विश्वास है कि आगे भी आप सभी इसी प्रकार संस्था को सहयोग देते रहेंगे।

इस अवसर पर संस्था की सभी शाखाओं के रामकटोरा, सिगरा एवं रोहनियाँ के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, हेड-मिस्ट्रेस एवं अध्यापकगण ने छात्र-छात्राओं को उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई दी।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4446


सबरंग