सनबीम एकेडमी, सामनेघाट के छात्रों ने एक बार फिर से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह सिद्ध कर दिया है कि उत्कृष्टता केवल एक संयोग नहीं, बल्कि हमारी परंपरा है। वर्ष 2024-25 की कक्षा XII और X की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।
कक्षा XII में कुल 221 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी ने उत्तीर्ण होकर विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित किया। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के अथर्व लाखोटिया ने 97.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर प्रिया यादव ने 95% अंक व तीसरे स्थान पर कॉमर्स स्ट्रीम की भूमिका तोलानी ने 94.6% अंक अर्जित किया। चौथे स्थान पर मानजरी सिंह रहीं, जिन्होंने 93.6% प्राप्त किया।
कक्षा XII के विषयवार टॉपर्स में PCM स्ट्रीम में ईशा सिंह एवं स्नेहल सवाण ने 93% अंक, PCB स्ट्रीम में समृद्धि सिंह 93.4% अंक, कॉमर्स में भूमिका तोलानी 94.6% अंक व सनबीम एकेडमी, नॉलेज पार्क की छात्रा माही गुप्ता अंग्रेज़ी में 100% अंक अर्जित किया।
कक्षा X के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमे शुभांगी पांडे 97.2% के साथ टॉपर रहीं, हर्षिता मिश्रा और नंदिनी मिश्रा 95.6% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर व बालाजी राय 95.4% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की निदेशक श्रीमती पूनम मधोक और सचिव जगदीप मधोक ने मेहनती शिक्षकों, समर्पित छात्रों और उनके अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा, उत्कृष्टता कोई संयोग नहीं है। यह हमारी परंपरा है। (Excellence isn't a coincidence. It's our tradition). सनबीम एकेडमी समूह वर्षों से जिले का टॉपर्स प्रदान करता आ रहा है और यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी।