डैलिम्स सनबीम में मातृत्व दिवस पर मातृ-शिक्षा, बच्चों की दिनचर्या,जीवन में माता-पिता की उपस्थिति का महत्त्व आदि विषयों पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के छात्रों द्वारा धमाकेदार रॉक-बैंड की प्रस्तुति से हुआ। तत्पश्चात छात्रों ने अतिथियों के स्वागत में मनमोहक गीत की प्रस्तुति की। साथ ही के० जी० के नन्हें बच्चों ने माताओं के साथ समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति द्वारा उपस्थित अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को आत्मविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में विभिन्न प्रकार के गीत-संगीत, नृत्य, रैम्प-शो आदि की प्रस्तुति एवं विभिन्न प्रतियोगिताएँ रहीं। रैम्प शो में सभी माताओं ने अपने-अपने बच्चों के साथ आकर्षक परिधानों में भाग लिया। साथ ही एकल गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति हेतु प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई। कार्यक्रम मे सभी बच्चों एवं माताओं ने बढ़-चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लिया तथा आनंद उठाया।
विजयी प्रतिभागी माताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गुरमीत कौर ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार एवं माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय आगे भी मातृ-दिवस जैसे अवसरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।