आज दिनांक 11 May 25 को सिगरा स्थित होटल में वाराणसी आबसटेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलोजिकल सोसाइटी का पद ग्रहण समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
डा. शालिनी टण्डन अध्यक्ष पद पर, डा. शुचि जैन सचिव पद पर और डा. रुचि सिन्हा कोषाध्यक्ष पद पर स्थापित की गई। चुनाव अधिकारी, डा. अनुराधा खन्ना, डा.सुधा सिंह व डा. नीलम ओहरी रही।
VOGS सोसाइटी वाराणसी की सभी प्रबुद्ध महिला डाक्टरों ( स्त्री रोग विशेषज्ञों) का प्रतिष्ठित संगठन है। यह सोसाइटी मातृत्व की रक्षा के लिए सदैव कार्यरत है इसलिए इसका पदग्रहण समारोह भी अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर आयोजित किया गया।
डा. शालिनी टण्डन ने कहा कि स्वयं व उनकी टीम अपनी सोसाइटी के सदस्यों की शैक्षिक उत्कृष्टता, एकता और एकजुटता पर काम कर सोसाइटी को और मजबूत बनाएंगे। साथ ही वाराणसी की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर व स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता के शिविरों का आयोजन करेंगे। जिसमें प्रमुखता से" एनीमिया मुक्त भारत" व "सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत" पर फोकस रहेगा।