अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा एपेक्स की नर्सिंग सुपरिन्टेंडेंट पुष्पा देवी, डिप्टी मेट्रन पूजा सिंह के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ हेतु इस वर्ष की थीम आवर नर्सेस आवर फ्यूचर केयरिंग फॉर नर्सेस स्ट्रेनथेंस ईकोनोमीज़ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल, डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह ने हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ संग केक काट कर नर्सेस डे की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से करने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव, नर्सिंग सूपर्वाइज़र राजेन्द्र सहित राउन्ड कोऑर्डिनेटर्स उपस्थित रहीं।