MENU

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन के दृष्टिगत ब्रीफिंग कर पुलिस अधिकारियों की दिये आवश्यक निर्देश



 12/May/25

आज दिनांक 11.05.2025, दिन रविवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद वाराणसी में दिनांक 12.05.2025 को होने वाले आगमन/भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों की ब्रीफिंग की गई । ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) एस0 चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती व संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी का निर्देश दिया। उन्होंने वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए वैकल्पिक मार्गों व वीआईपी मार्ग पर पड़ने वाली गलियों एवं कट पर भीड़ नियंत्रण हेतु रस्सों का प्रयोग करने का निर्देश दिया ।

  • पुलिस आयुक्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थलों/मार्गों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
  • वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजनमानस की सुविधाओं के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाये । 
  • भीड़ नियंत्रण के लिए मार्ग की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करेंगें ।
  • वीआईपी के कार्यक्रम स्थल एवं भ्रमण मार्ग पर ड्रोन सर्वे एवं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये । 
  • ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का तभी प्रयोग करें जब अति आवश्यक हो, मोबाइल चैटिंग व अन्य गतिविधि नहीं करेंगे।
  • संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगायी जाये ।
  • ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारीगण की उपस्थिति चेक कर मौके पर ही प्रभारी अधिकारी द्वारा ब्रीफ किया जाए । 
  • सभी अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय से ड्यूटी पर पहुँचे एवं अपने पास ड्यूटी-कार्ड एवं आई-कार्ड जरूर रखें ।
  • मार्ग व्यवस्था में नियुक्त थाना प्रभारी/अधिकारीगण अपने-अपने वाहनों में लाउड हेलर व पी.ए. सिस्टम की व्यवस्था रखेंगें ।
  • ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अच्छे टर्नआउट में सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करें एवं आमजनमानस के साथ विनम्र एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखें ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4753


सबरंग