मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी वरुणा शाखा से संबंधित पदाधिकारी व अन्य महिला कार्यकर्ताओं द्वारा थाना लंका पर भारी संख्या में उपस्थित होकर ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक संचालित करके ऑपरेशन सिंदूर का मान रखा, इसलिए वरुणा शाखा की सभी महिलाएं देवी दुर्गा को सिंदूर अर्पित करके अपने सरहद पर तैनात भाईयो और उन सबकी धर्म पत्नियों के सिंदूर की सलामती के किये माता से प्रार्थना करने के उपरांत थाना लंका पर उपस्थित होकर पुलिसकर्मियों को अपनी तरफ से देश में अंदरूनी शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आभार प्रकट की तथा मिठाइयां व पुष्प प्रदान की I थाना लंका पुलिस द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया I उपरोक्त कार्यक्रम में निधि जसरापुरिया (अध्यक्षा), पूजा डेरोलिया (सचिव), रितु तुलस्यान (कोषाध्यक्ष) व तमाम महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही I