वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र की ओर से शनिवार को चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण और जल सेवा का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी के बीच श्रद्धालुओं को जहां खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया, वहीं ठंडे पानी की व्यवस्था ने लोगों को राहत पहुंचाई।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर जी के जन्मदिवस के पूर्व श्रद्धालुओं को हलवा प्रसाद भी वितरित किया गया, जिससे वातावरण भक्ति और सेवा भाव से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी को भोग अर्पण के साथ हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद प्राप्त किया।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा, "गर्मी में केवल मनुष्य ही नहीं, पशु-पक्षी भी जल के लिए तरसते हैं। घरों के बाहर पानी के पात्र रखना जैसे छोटे प्रयास इन बेजुबानों के जीवन के लिए अमृत समान हो सकते हैं। हमें संवेदनशील बनकर आगे आना होगा।"
इस सेवा कार्य में डा.प्रो.अनिल कुमार द्विवेदी, श्रीमती डा.प्रो. शशि द्विवेदी, आर्ट ऑफ़ लिविंग के राकेश टंडन और मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संजय अग्रवाल 'गिरिराज', पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भइया लाल और मनीष समेत संस्था के अन्य सदस्य एवं सहयोगी भी मौजूद रहे।