MENU

पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा व कठोर प्रहार : अधिवक्ता श्रेयांश सिंह



 08/May/25

वाराणसी। भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" द्वारा पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद देश में जश्न का माहौल है। हमले के बाद युवा अधिवक्ता श्रेयांश सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा व कठोर प्रहार किया गया है। पहलगाम में आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री मोदी को संदेश भेजा था। इसके जवाब में भारतीय सेना ने उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ हमसब मजबूती से खड़े हैं। देशवसियों को अपने सेना पर गर्व है और हम सब आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़े है। सेना द्वारा की गई कार्यवाही से आज देश का हर नागरिक गौरवान्वित है। मातृभूमि की रक्षा के लिये हम सब संकल्पित है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4109


सबरंग