एपेक्स हॉस्पिटल एवं उसके द्वारा संचालित नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों में हवाई हमले की स्थिति में नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से छात्र-छात्राओं, फैकल्टी एवं स्टाफ के लिए एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें ऑडियो क्लिप द्वारा चेतावनी साईरेन से अवगत कराते हुए विडियो एवं एक्शन द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए अपने को सुरक्षित करने हेतु उठाए जाने वाले कृत्यों जैसे मजबूत संरचना में शरण, यदि खुले में है तो सर को सुरक्षित करते हुए पेट के बल लेटना आदि और आपात की स्थिति में बिना समय व्यर्थ करते हुए रिहायशी एवं व्यावसायिक इमारतों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर एकत्रित होने के समय के लिए कैश, आभूषणों, मोबाईल, चार्जर एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों, टॉर्च, पानी, सूखा खाना, एनर्जी बार्स, इमरजेन्सी मेडिसन आदि का एक छोटा पिट्ठू बैग तैयार रखने और ब्लैक आउट की स्थिति में घर, ऑफिस, खिड़की, दरवाजे सभी प्रकार की रोशनियों के स्रोतों को बंद करने का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया। एपेक्स के चेयरमैन प्रो० डॉ० एसके सिंह ने अपने संदेश में कहा कि घबराएँ नहीं भारत सरकार द्वारा प्राप्त सुरक्षा संरक्षण में हम सभी सुरक्षित है, यह केवल विषम परिस्थितियों में आम नागरिक की सुरक्षा के हित में उठाए गए निर्देश हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए