ये नया भारत बदला लेने का अंदाज़ कुछ अलग है-डा॰अशोक राय
ये घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी!
वाराणसी। भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक ध्वस्त किए गए पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला देश को गौरवान्वित किया है।
डॉ॰अशोक राय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में घुसकर करीब अस्सी से अधिक आतंकवादी मार गिराए जाने पर खुशी जाहिर की। सिंदूर उजाड़ने वालों के नौ आतंकी अड्डों को मिट्टी में मिलने के पराक्रमी अवसर पर सभी देशवासी काशी वासी गदगद है। डॉ॰अशोक राय ने कहा कि हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है । भारतीय सेना ने जबरदस्त तैयारी की । सिंदूर उजाड़ने वालों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने दुश्मन के घर में घुसकर लक्ष्य को भेदा है। लश्कर और जैश का आतंकी अड्डा पूरी तरह ध्वस्तु हो चुका है ।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ॰अशोक राय
ऑपरेशन सिन्दूर’ के अंतर्गत भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध की गई सटीक, संयमित और निर्णायक सैन्य कार्रवाई का हार्दिक अभिनंदन करती है। यह अभियान हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए अमानवीय आतंकी हमले के प्रत्युत्तर में संचालित किया गया, जिसमें 25 निर्दोष भारतीय नागरिकों एवं एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या की गई थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाकर उन्हें निष्क्रिय किया। विशेषकर इस पूरे अभियान में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को लक्ष्य नहीं बनाया गया, जिससे भारत की कूटनीतिक परिपक्वता, सैन्य अनुशासन एवं अंतरराष्ट्रीय मर्यादाओं के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।
सैन्य कार्रवाई भारत की आतंकवाद के प्रति 'Zero Tolerance' नीति को एक बार फिर दृढ़ता से पुष्ट करती है। यह स्पष्ट और दो टूक संदेश है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को न केवल अस्वीकार करेगा बल्कि उसका उत्तर ठोस, सटीक और निर्णायक ढंग से देगा। अभाविप का यह मानना है कि ऑपरेशन सिन्दूर मात्र एक सामरिक प्रतिक्रिया नहीं अपितु यह भारत की संप्रभुता, राष्ट्रीय स्वाभिमान और आंतरिक सुरक्षा की रक्षा हेतु उठाया गया एक ऐतिहासिक और दूरगामी कदम है। देश का युवा वर्ग भारतीय सेना के इस अनुशासित शौर्य, अतुलनीय साहस और राष्ट्रनिष्ठ पराक्रम पर गर्व करता है और राष्ट्रहित में पूर्ण समर्पण के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।