वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर जोन-03 वार्ड-दशाश्वमेध की प्रवर्तन टीम ने जंगबाड़ी में क्षेत्र में लबे सड़क 5 मंजिला अवैध निर्माण को किया सील किया है।
वार्ड-दशाश्वमेध, मदनपुरा , भवन संख्या- डी./322 के अन्तर्गत ओनैदुल रहमान, अबुताहिर, अहमद साबिर द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जी+5 तालों का अवैध निर्माण किये जाने पर उ.प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा के अन्तर्गत अवैध निर्माण को आज दिनांक-07/05/2025 को सील किया गया l
मौके पर जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति एवं अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।
वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास धिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।