जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार आयुक्त कार्यालय में अपर जिलाधिकारी वि./ रा. की अध्यक्षता में एनडीआरएफ व अन्य सम्बंधित विभागों की वर्ष 2020 में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु राहत बचाव कार्यों के सम्बन्ध में एक सभा का आयोजन किया गया | इस सभा में बाढ़ चौकियों में तैनात राजस्व एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों को बाढ़ तैयारी के विषय में अवगत कराया गया |
सभा में आये 130 से अधिक अधिकारीयों व कर्मचारियों को श्री असीम उपाध्याय, उप कमांडेंट एनडीआरएफ के नेतृत्व में 7 सदस्यीय एक टीम ने कोरोना माहमारी के वातावरण में बाढ़ से निपटने, विभिन्न बचाव तकनीकों, पीपीई को पहनने और उतारने के तरीके, सोशल डिस्टेंसिंग, कूड़ा प्रबंधन, और शव प्रबंधन आदि के बारे में प्रशिक्षित किया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन, बाढ़ व कोरोना माहमारी के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों, कोरोना माहमारी के बचाव उपायों और बाढ़ के दौरान कोरोना वातावरण में राहत बचाव कार्य करने के तरीके, सोशल डिस्टेंसिंग की उपयोगिता तथा नाविकों आदि के लिए बाढ़ के दुरान आवश्यक सुरक्षा उपाय व बचाव तरीकों के बारे में भी बताया |
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, अतिरिक्त चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, तेहसिलदार, ग्राम विकास अधिकारी, नगर निगम, लेखपाल, बाढ़ चौकी प्रभारी, पी.ए.सी. कमांडेंट, डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया |