काशी पत्रकार संघ के द्वारा वाराणसी प्रेस क्लब के अवैधानिक चुनाव की घोषणा से हो रही है भारी बेइज्जती
बता दें कि वाराणसी प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश गुप्ता और महामंत्री अशोक मिश्र "क्लाउन" ने इस बारे में अपनी लीगल टीम से विधिक राय लेने के पश्चात् करेंगे आगे रणनीति पर कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं। वर्तमान में काशी पत्रकार संघ के कुछ गलत पदाधिकारियों की ना समझी के चलते वाराणसी प्रेस क्लब के अवैधानिक चुनाव की की घोषणा से एक नई बहस छिड़ गई है। पत्रकारों के बीच इस बात की चर्चा है कि वाराणसी प्रेस क्लब की लोकप्रियता के नाम पर काशी पत्रकार संघ के कुछ पदाधिकारी अपनी छवि चमकना चाहते हैं, लेकिन वे किसी भी कीमत पर कामयाब होनें वाले नहीं हैं।