पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार के द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील होकर शान्ति, कानून, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहनों की चेकिंग गयी। इस दौरान वरुणा पुल, जिला जेल के पास एवं पाण्डेयपुर स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों की चेकिंग की गयी तथा संदिग्ध व्यक्तिओं से पूछताछ कर मुनासिब हिदायत दी गयी। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा थाना क्षेत्रों में बैरियर व बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग कर रही पुलिस टीमों को बिना नम्बर की गाड़ी, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी एवं संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी रुप से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।