MENU

हाथ के काम मिल जाय, इहै संकल्प डबल इंजन सरकार क बा: अनिल राजभर



 04/May/25

रोजगार मेला में 646 अभ्यर्थियों को मिला जॉब, 7689 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग 

वाराणसी। हाथ के काम मिल जाय, इहै संकल्प डबल इंजन सरकार क बा। श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करावे बदे आप लोगन एक कदम चलबा त हम एक हजार कदम चले के तैयार बानी। योगी मोदी देश के गरीब मजदूर के जीवन के खुशहाल बनावे बदे कवन कवन योजना लिआयल हवै, ई जानें बदे पहली बार हम गांव में एह तरह क कार्यक्रम कईली ह।       

उक्त बातें उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने विकास खंड के चांदपुर स्थित खंडेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज मैदान में शनिवार को श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कहा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले आठ वर्षो में साढ़े सात लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया। जिसमें 56 सौ श्रमिक जो कम पढ़े लिखे हैं उन्हें इजराइल में काम पर लगाया गया जो पर महीना दो लाख रुपए कमा रहे। आने वाले एक वर्ष में सवा लाख लोगों को जर्मनी, जापान में महिला नर्स, भवन निर्माण,कारीगर इत्यादि कार्यों के लिए विदेश में रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। संजय सिंह, उपाध्यक्ष, शिवपुर विधानसभा तथा प्रतिनिधि, कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन ने बताया कि पूर्व की सरकारों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का शोषण किया जाता था। लेकिन वर्तमान सरकार नौकरियां प्रदान कर रही हैं। सेवायोजन विभाग के तरफ से मुकेश कुमार, सहायक निदेशक (सेवायोजन)  द्वारा  पिछले वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। दीप सिंह, रोजगार मेला प्रभारी ने  रोजगार मेला में आये सभी कम्पनियों के बारे में विस्तार  से जानकारी प्रदान की। मंत्री द्वारा कम्पनियों का निरीक्षण भी किया गया। रोजगार मेला में 646 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर दिया गया। कुल 7689 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेला प्रभारी ने बताया कि इसमें रु0 8000/- से 40000/- पर जॉब ऑफर दिया गया।

इस मौके पर उप श्रमायुक्त धर्मेन्द्र कुमार सिंह, देव ब्रत यादव, सहायक श्रमायुक्त, सुनील कुमार द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2873


सबरंग