MENU

पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन मे चल रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत “राउण्ड द क्लॉक” चल रहा चेकिंग अभियान



 03/May/25

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन मे चल रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत “राउण्ड द क्लॉक” चल रहा चेकिंग अभियान । 

▶️ पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत विभिन्न स्थानों पर की जा रही चेकिंग का किया गया निरीक्षण । 

▶️ जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में समय व स्थान बदलकर Crime-Oriented की जा रही है चेकिंग ।

▶️ बिना नम्बर वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर की गयी प्रभावी कार्यवाही

▶️ थाना चेतगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान चंदौली निवासी एक अभियुक्त को मादक (कोकिन, हेरोइन, गांजा) पदार्थो के साथ किया गिरफ्तार, की जा रही है विधिक कार्यवाही । 

▶️ बिना नम्बर एवं दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के चेकिंग अभियान में  182 वाहन सीज, 1663 वाहनों का हुआ चालान।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत “ऑपरेशन चक्रव्यूह” चलाया जा रहा है । ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कमिश्नरेट  में सभी थाना क्षेत्र के 28 स्थानों को चिन्हित कर बैरियर/ बैरिकेडिंग लगाकर आपराधिक दृष्टि से सन्दिग्ध वाहन/व्यक्ति/वस्तुओं की राउण्ड द क्लॉक सघन चेकिंग करायी जा रही है । आज दिनांक 02.05.2025 को पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के विभिन्न प्वाइंटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये कमिश्नरेट वाराणसी में चलाये गये इस विशेष चेकिंग अभियान में 182 वाहनों को सीज कर 1663 वाहनों का चालान किया गया ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5552


सबरंग