MENU

कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सेवानिवृत्त हो रहे एसीपी धनन्जय मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मियों को दी भावभीनी विदाई



 30/Apr/25

आज दिनांक 30.04.2025,दिन बुधवार को कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे सहायक पुलिस आयुक्त धनञ्जय मिश्रा, उ०नि० दयावन्ती सिंह व उर्दू अनुवादक शाहनवाज अहमद को भावभीनी विदाई दी गयी। समारोह में पुलिस आयुक्त ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को पुष्पमालिका, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व अन्य उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के अनुकरणीय सेवाभाव और योगदान की सराहना करते हुये उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था/मुख्यालय एस० चनप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/वरुणा प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5343


सबरंग