कोरोना महामारी से देश भर में लाखों लोग संक्रमित हैं । प्रति दिन हजारों लोग संक्रमिक हो रहे है। इस संक्रमण से बचाने के लिए साशन प्रशासन अपनी भरसक कोशिश कर रहा है साथ ही आम लोग भी पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसी संदर्भ में माथुर वैश्य शाखा सभा वाराणसी के तत्वाधान में शाखा अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने अपने समाज के लोगों में सेनेटाइजर किट का वितरण किया। साथ ही अन्य समाज के पदाधिकारियों से भी अपने-अपने समाज के लोगों में सेनेटाइजर किट का वितरण की अपील की।
सेनेटाइजर किट और मास्क के वितरण में राजीव गुप्ता,सौरवभ गुप्ता,संजय गुप्ता,नीलेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, व संतोष गुप्ता ने बढ़ चढ़ कर सयोग किया।