MENU

जम्मू-कश्मीर में हुआ आतंकी हमला न केवल क्रूर और कायरतापूर्ण अपितु अमानवीय है : मंत्री डॉ .दयाशंकर मिश्रा 'दयालु'



 25/Apr/25

डॉ .दयाशंकर मिश्रा 'दयालु'  आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने जम्मू-कश्मीर के पवित्र भूभाग पहलगाम में घटित आतंकी हमला को न केवल क्रूर और अमानवीय, अपितु सम्पूर्ण मानवता के विरुद्ध किया गया एक शर्मनाक एवं कायरतापूर्ण कृत्य बताया है उन्होंने कहा कि हृदय अत्यंत शोकाकुल और व्यथित है,जम्मू-कश्मीर के पवित्र भूभाग पहलगाम में निर्दोषों पर इस प्रकार का हिंसक आघात हमारी आत्मा को गहरे तक आहत करता है। इस हृदयविदारक त्रासदी में जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, उन शहीदों को मैं शत-शत नमन करता हूँ और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूँ। यह केवल किसी एक परिवार की पीड़ा नहीं है बल्कि यह पूरे राष्ट्र की वेदना है। आज हर देशवासी उनकी इस अपूरणीय क्षति को अपना समझकर शोक मना रहा है। हम इस संकट की घड़ी में एकजुट हैं। आतंक के विरुद्ध हमारा संकल्प पहले से कहीं अधिक दृढ़ है। हमारे धैर्य और साहस को इस प्रकार की कायरताएं कभी डिगा नहीं सकतीं। हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति प्रतिबद्धता अटल है।

मैं भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति का परम धाम प्रदान करें और घायलजनों को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ दें। साथ ही, उनके परिजनों को यह असीम पीड़ा सहने की शक्ति और संबल दें।

उन्होंने लोगों से अपील की कि इस संकट के समय में, हम सभी एक होकर संकल्प लें कि ऐसे अधर्म के विरुद्ध हम सदैव एकजुट रहेंगे और न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए, बल्कि मानवता की रक्षा के लिए भी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2981


सबरंग