एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी नर्सिंग शिक्षण संस्थान के कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिंग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० गीताबाबू डी के नेतृत्व में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन प्रो० डॉ० एस के सिंह एवं प्रधानाचार्य प्रो० रमर गुरुसामी ने एपेक्स प्रांगण से हरी झंडी दिखा के रैली को रवाना किया।
मलेरिया का अंत हमसे है, फिर से निवेश करें, नए सिरे से सोचें, फिर से जागरूक हों थीम पर छात्र-छात्राओं ने स्लोगनों एवं संभाषणों द्वारा साफ-सफाई, मच्छरदानी का उपयोग, और समय पर इलाज, स्वास्थ्य सेवाओं, रिसर्च और नए साधनों और तकनीकों की मदद से मलेरिया को जड़ से खत्म करने हेतु आम जनमानस को प्रेरित किया। रैली का संचालन करते हुए प्रो० गौरव सिंह ने कहा कि मलेरिया को हराना मुश्किल नहीं है, बस ज़रूरत है एकजुट हो कर जागरूक रहने की। रैली को संबोधित करते हुए एपेक्स के चेयरमैन डॉ० एसके सिंह संदेश दिया कि बुखार, सांस लेने में दिक्कत, मांस-पेशियों में दर्द, ठंड लगना आदि मलेरिया के लक्षणों को समझते हुए समय से इलाज कराना चाहिए और इसके बचाव के उपायों को अपनायेँ जिससे हर घर सुरक्षित रहे।