MENU

आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी : डॉ. अवधेश सिंह



 25/Apr/25

वाराणसी। पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे पर्यटकों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस कायरता पूर्ण हमले की निंदा करता हूँ। निर्दोष लोगों को नींद सुलाने वाले आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। वहाँ के लोगों का जीवन यापन इन पर्यटकों के सहारे ही चलता था, आतंकवादियों का अब विनाश तय है। 
उन्होंने आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर की गई हत्याओं को मानवता का अपमान बताया। पिण्डरा विधायक ने धर्मनिरपेक्षता और सेकुलरिज्म की दुहाई देने वालों से भी सवाल किया कि अब वो कहां हैं? कलमा पढ़ने की बात को लेकर डॉ. अवधेश सिंह ने आतंकियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस धर्मग्रंथ का हवाला देते हैं, उसे न पढ़ा है, न समझा है। अगर समझते, तो इंसानियत को नहीं मारते। 
पिण्डरा विधायक ने कहा कि दुख की इस घड़ी मे जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खो दिया है उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7920


सबरंग