MENU

विश्‍व पृथ्वी दिवस पर जैपुरिया स्‍कूल्‍स बाबतपुर में बच्चों को बताया गया पृथ्वी का महत्व



 22/Apr/25

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैंपस में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नौनिहालों ने वृक्षारोपण व एक विशेष "मिट्टी कला कार्यशाला" (Pottery Workshop)  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को धरती की महत्ता, प्रकृति के संरक्षण तथा पारंपरिक कला रूपों के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यशाला के प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में बताया कि मिट्टी केवल एक तत्व नहीं है, बल्कि यह जीवन, सृजन और संवेदनशीलता का आधार है। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार प्रकृति से जुड़कर हम अपने पर्यावरण को बेहतर बना सकते हैं।

कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने स्वयं मिट्टी से छोटे-छोटे बर्तन, खिलौने, देव स्वरुप और सजावटी वस्तुएँ बनाईं। छात्रों ने इस रचनात्मक अनुभव का आनंद लेते हुए प्रकृति के साथ जुड़ाव महसूस किया। कार्यशाला में धरती बचाओ, जीवन सजाओजैसे नारों के माध्यम से छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित किया गया।

चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर दिया है, बल्कि उन्हें धरती मां के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा भी दी है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किये गए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9787


सबरंग