वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित यूपी के तमाम जिलो में प्रशासनिक अधिकारीयों का तबादला देर रात को हो गया है। वाराणसी में सोमवार की देर रात जारी सूची के अनुसार, वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम को कमिश्नर बना दिया गया है। वहीं, जिले में नए डीएम सत्येंद्र कुमार की नियुक्ति हुई है। वहीं 2019 से काशी में तैनात प्रधानमंत्री के पसंदीदा अफसरों में शुमार कौशल राज शर्मा अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव होंगे। वहीं मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार अब काशी के नए डीएम होंगे।
कौशल राज शर्मा को 2 नवंबर 2019 को काशी में डीएम नियुक्त किया गया था। 2022 में उनका प्रमोशन कमिश्नर के पद पर हुआ और उन्हें प्रयागराज भेज दिया गया लेकिन 24 घण्टे में ही पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद उनका ट्रांसफर रद्द होना उस समय चर्चा का विषय वना था। उन्हें काशी में कमिश्नर बनाया गया। प्रधानमंत्री के सभी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट की वह खुद सीधे निगरानी करते थे। माना जाता है कि 2019 में केंद्र के कई प्रोजेक्ट काशी में चल रहे थे और स्मार्ट सिटी के कामो ने भी उसी समय रफ्तार पकड़ी थी। ऐसे में केंद्र चाहता था कि वही इन प्रोजेक्ट को देखे ताकि समय सीमा में सभी काम पूरे हो। उनके डीएम और कमिश्नर कार्यकाल में वाराणसी में करीब 30 हजार से अधिक कार्यों का लोकार्पण किया गया। इधर 2022 से डीएम के रूप में काम कर रहे एस राजलिंगम की छवि कुशल प्रशासकों की बनी और 2024 के चुनाव भी उनकी देखरेख में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। पीडब्ल्यूडी से जुड़े प्रोजेक्ट ने उनके कार्यकाल इन रफ्तार पकड़ी और आईजीआरएस पोर्टल में भी जिला कई बार अव्वल बना। मौजूदा समय में भी आयुष्मान योजना समेत अन्य कई योजनाओं में जिला उत्तर प्रदेश में टॉप पर है। 2009 बैच के आईएएस एस. राजलिंगम 2012 में औरेया के डीएम बने। इसके अलावा सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, कुशीनगर समेत कई जिलों के जिलाधिकारी पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा कई मंत्रालयों में सचिव भी रहे हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी बरेली रवींद्र कुमार को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है। वहीं, गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। गाजीपुर का नए डीएम अविनाश कुमार होंगे, वे पहले झांसी के जिलाधिकारी थे। शासन ने देर रात 33 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। बरेली के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार-2 को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आजमगढ़ के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार अब गाजीपुर के जिलाधिकारी होंगे।
गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण बनाया गया है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार को भदोही का जिलाधिकारी बनाया गया है। भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह को विशेष सचिव संस्कृति विभाग बनाया गया है।