जेईई मेन्स फेज-2 में जेआरएस ट्यूटोरियल्स के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। फेज-1 में फिजिक्स में 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले तुषार रघुवंशी ने फेज-2 में भी यह प्रदर्शन दोहराया। जेआरएस ट्यूटोरियल्स के निदेशक ए.के.झा ने प्रेसवार्ता कर यह दावा किया कि सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया 520 रैंक लाने वाले तुषार रघुवंशी बनारस के सिटी टॉपर है। उन्होंने कहा कि संस्था के 48 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर 20 हजार के भीतर रैंक प्राप्त किए है। जिसमे हिमांशु मिश्रा ने सामान्य श्रेणी में 829 रैंक, हर्ष कुमार वर्मा ने सामान्य श्रेणी में 1425 रैंक और ओबीसी में 247 रैंक लाकर संस्था का मान बढ़ाया है।
जेआरएस ट्यूटोरियल्स के अनुकेश ने भी 99.365 परसेंटाइल लाकर संस्था और परिवार का नाम रोशन किया। अनुकेश ने अपनी सफलता का श्रेय दादा ईश्वरी नारावृण सिंह और पिता कमल नारायण सिंह को दिया। जेआरएस ट्यूटोरियल्स के सिद्धार्थ संजय श्रीवास्तव 1722 रैंक, विशाल यादव 2500 रैंक, आतिश वर्मा 321 रैंक, उदयराज श्रीवास्तव 3999 रैंक, अथम पटेल 4355 रैंक, यशार्थ सिंह 4826 रैंक की सफलता उल्लेखनीय है।
ए.के.झा ने बताया कि जेईई मेन-25 में सफल ऐसे छात्र जो अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं। उनके लिए रैंकर सुपर बैच चलाया जा रहा है। छात्रओं को इसमें 10 से 100 प्रतिशत तक छूट के साथ हॉस्टल और मेस की मुफ्त सुविधा दी जाएगी।