MENU

स्काई ट्यूटोरियल्स के छात्रों का जेईई मेन्स फाइनल में शानदार प्रदर्शन



 21/Apr/25

वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित स्काई ट्यूटोरियल्स के छात्रों ने जेईई मेन्स फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया है। स्काई ट्यूटोरियल्स के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि प्रियांषु गुप्ता 99.76, अवनीश कुमार 99.50, अभय सिंह 99.17, रितेश कुमार गुप्ता 98.56, विनीत वर्मा 98.14, और शुभम कुमार 98.04 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्था के साथ ही परिवार को भी गौरान्वित किया है। स्काई ट्यूटोरियल्स के निदेशक के साथ ही शिक्षक नन्दन कुमार, एसजी कुमार, एस. मिश्रा और शैलेन्द्र ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2737


सबरंग