MENU

जनसुनवाई में लोगों की मांग पर सीर गोवर्धन में जर्जर सड़क के नवनिर्माण का आयुष मंत्री ने किया शिलान्यास



 14/Apr/25


क्षेत्रीय जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के क्रम में आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने आज सीर गोवर्धन मुख्य मार्ग से सहज एकेडमी तक क्षतिग्रस्त सड़क के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस निर्माण कार्य में 7.52 लाख की लागत आएगी। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे आवाजाही करते हैं, खासकर सहज एकेडमी के छात्र-छात्राएं। सड़क की जर्जर हालत के कारण आए दिन बच्चों को चोट लगने जैसी घटनाएं सामने आती रहीं। नागरिकों की चिंता को गंभीरता से लेते हुए डॉ. दयालु ने  ने 7.52 लाख रुपये की धनराशि मंजूर कर आज निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।

शिलान्यास के बाद सहज एकेडेमी पहुंचकर बच्चों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के उपरांत डॉ. दयाशंकर मिश्र सहज एकेडमी पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यार्थियों को अंकपत्र और पुरस्कार वितरित किए। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देकर समाज की मानसिकता बदलने का कार्य किया। आज का युवा चाहे बेटा हो या बेटी, माता-पिता अब बिना भेदभाव के दोनों को समान अवसर दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने स्कूली बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी तथा भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आधारभूत कमी नहीं रहने दी जाएगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों ने आयुष मंत्री का आभार जताया और सड़क निर्माण के शीघ्र पूर्ण होने की अपेक्षा जताई, जिससे स्थानीय निवासियों और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक नीलेंद्र कुमार सिंह, अनूप कुमार दुबे, प्रधानाचार्या पूजा सिंह, गौरव राठी, देवेंद्र जायसवाल, वीरेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि कल्लू सिंह, जयप्रकाश यादव, एलबी यादव डॉ हरदत शुक्ला, अंकुर उपाध्याय समेत कई स्थानीय नागरिक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन स्कूल प्रबंधक नीलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3528


सबरंग