प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल मेहंदीगंज में सम्पन्न हुई विशाल जनसभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसभा स्थल पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व से ही पुरे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में जनसभा के बाद भाजपा कार्यकर्ता ने जनसभा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया। जिसके तहत आज जनसभा स्थल पर स्वच्छता करके गांव वालों को स्वच्छता के प्रति जागरुक व प्रेरित करने का काम किया गया।
सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुरे जनसभा स्थल का कोना कोना किया साफ
जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पीएम बनने के पश्चात स्वयं झाड़ू उठाया और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पीएम मोदी ने साकार किया और स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारा। आज पीएम मोदी की ही देन है कि आम जनमानस में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है। आज गाँव,कस्बे,शहर,मुहल्ले में लोग गंदगी करने से बचते हैं और लोगों की सोच में व्यापक बदलाव दिख रहा है।
भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के अनुसार स्वच्छता अभियान में पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धार्थ मौर्य, भाजपा नेता प्रहलाद गुप्ता, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल जिला उपाध्यक्ष,अरविंद प्रधान, रामबिलास पटेल, अश्वनी पांडेय, फौजदार शर्मा, रामप्रकाश सिंह वीरू, मिलन मौर्य, गौरव पटेल गोबिंद दास गुप्ता, रामसकल पटेल, प्रेम शंकर पाठक, रवि सिंह, विजय गौड़, राजू प्रजापति, विक्रम पटेल, डॉ रमेश पटेल, सुजीत कुमार पाल, अभिषेक दुबे, विवेक सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल पांडेय, रमेश सिंह, अर्जुन भुजबाल, डॉ बैजनाथ पटेल, नीलकमल श्रीवास्तव, सुरेंद्र बिन्द, प्रेम शंकर पाठक, रवि सिंह, देवेंद्र आजाद, पंकज पटेल, अजय सिंह, राजा मोदनवाल, अजय विश्वकर्मा, रामचंद्र गौतम सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में श्रम दान किया।