वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को श्री संकट मोचन हनुमान जी को "खिचड़ी, फलाहार, फल" का भोग लगाकर, श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया गया।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी के परम भक्त श्री संकट मोचन हनुमान जी का जीवन प्रबंधन का मजबूत उदाहरण है जिन्होंने अपने प्रबंध के बल पर अपने आराध्य भगवान श्री राम चंद्र जी के जीवन के तमाम कार्यों को सहजता पूर्वक पूर्ण किया और उनके परम भक्त कहलाए।
प्रसाद वितरण में अंकुर अग्रवाल एवं मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), गरिमा टकसाली, मेनका अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल (माड़ीवाले), मनीषा अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (डोरी वाले), संजय अग्रवाल (गिरिराज), सुशील अग्रवाल, पवन राय व अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।