MENU

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 वर्ष में 50वीं बार काशी पहुंचे : डॉ० अशोक राय



 12/Apr/25

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को मेंहदीगंज जनसभा स्थल से अमूल बनास से जुड़े प्रदेश के दो लाख 70 हजार किसानों को 106 करोड़ का बोनस राशि बटन दबाकर उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया। इस दौरान गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष व बनास डेरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी भी मंच पर मौजूद रहें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने तीन जीआई उत्पादों को सर्टिफिकेट व 70 प्लस तीन बुजुर्गों को अपने हाथ से आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराये। आयुष्मान कार्ड हाथों में मिलते ही बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर अपनी काशी को 3884.18 करोड़ की कुल 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी। 
उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हास्टल, रामनगर पुलिस बैरक, कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूर्ण 19 परियोजनाएं सौंपने के साथ ही बाबतपुर के पास एनएच-31 अंडर पास टनल, यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं की नींव भी रखी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'पार्वती पतये नमः' से अपना संबोधन शुरू करते हुए काशीवासियों को अपने परिवार का सदस्य बताया, कहा कि काशी हमार हौ, हम काशी के हई। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हई। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि काशी के विकास ने नई गति पकड़ी है। इसने आधुनिक विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। काशी प्रगतिशील भी है। आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं मेरी काशी प्रगतिशील भी है। पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है। काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं।  इस दौरान डा०अशोक राय भाजपा कार्यकर्ता संग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ।

जनसभा में प्रमुख रूप से डा० मनोज श्रीवास्तव,डा०अमर अनुपम, डा० राजेश गुप्ता, डा०एस.बी. सिंह, डा० पीयूष यादव सहित सैकड़ों चिकित्सक के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5884


सबरंग